यह भी पढ़े : जाने क्यों महिलाओं की छाती को टकटकी बांधकर देखते हैं पुरुष
- हालांकि, इस रिपोर्टर ने इस आपात स्थिति को जिस तरह संभाला वह भी कम मजेदार नहीं है। रिपोर्टर ने दर्शकों से कहा कि ये 'कपल एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं और वे एक अनूठे तरीके से एक किताब पढ़ रहे हैं।'
- वॉकर और उनकी टीम ने काफी वक्त तक इस कपल के ऐक्शन को अनदेखा करने की कोशिश की लेकिन ट्विटर पर इस घटना का जिक्र शुरू हो चुका था और ज्यादा से ज्यादा लोग ट्वीट कर मजे लेने लगे। इसके बाद आखिरकार वॉकर और उनकी टीम को इस घटना का जिक्र करना ही पड़ा। हालांकि, वॉकर ने दर्शकों से कहा कि उनकी कैमरा टीम इस घटना को जूम करके नहीं दिखाएगी।
- ऐसी अजीब हरकतें कैमरे में पहली बार कैद नहीं हुई हैं। रियो ओलंपिक 2016 के दौरान ही एक शख्स कैमरे के सामने समुद्र में टॉयलेट करता कैद हुआ था। इससे पहले वॉकर को ही एक ऐसी महिला मिली थी जिसने वॉकर को आन कैमरा किस कर लिया था।
यह भी पढ़े : जानिए सेक्स के दौरान महिलाएं आवाज क्यों करती हैं?
إرسال تعليق