यह भी पढ़े : एक लड़की ने दो लड़को से जबरदस्ती किया सेक्स, बना डाला विडियो...
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लडके ने आरोप लगाए हैं कि लडकी के पास कुछ अश्लील वीडियो है जिनका डर दिखाकर 23 वर्षीय युवती 16 साल के किशोर पर शादी का दबाव बना रही है।
युवती उन वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर किशोर का उत्पीडन कर रही थी। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह केस प्यार का लगता है। मेसेज और कॉल रिकॉर्डिंग्स के जरिए लडकी लडके पर शादी का दबाव बना रही थी जिससे लडके ने इनकार कर दिया। अब पुलिस उन अश्लील वीडियो की तलाश में जुटी है जिसमें युवती और किशोर आपत्तिजनक अवस्था में है।
यह भी पढ़े : शारीरिक संबंध के लिए सेफ पिरीअड कब होता है?
إرسال تعليق