चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो अगर उसपर एक छोटा सा भी मुहांसा हो जाए तो वह पूरे चेहरे की सुंदरता को तार तार कर देता है। चेहरे पर मुंहासे होना किसी की भी टेंशन बढ़ा सकता है। इससे हमारे कॉन्फिडेंस में कमी आ जाती है। चेहरे के ऑयल ग्लैंड से सीबम नामक पदार्थ के अधिक निकलने के कारण मुहांसे निकलते हैं।
- मुहांसो से छुटाकारा पाने के लिए इंहे कभी भी ना फोड़े वरना इसका सीरम निकल कर पूरे चेहरे पर मुहांसे फैला देगा। मुहासों को तौलिए से ना रगड़े, ऐसे करने से आपके पूरे चेहरे पर मुहासे फैल सकते हैं। बेहतर होगा कि इसको अपने आप ही खत्म होने दें।
- तुलसी की 15 से 20 ताजी हरी पत्तियों को एक कप पानी में डालें और 10-15 मिनिट तक धीमी आंच पर उसका काढ़ा बनाएं। काढ़े के ठंडे होने पर इसे मुहांसों पर दिन में कम-से-कम 4 से 5 बार लगाएं। इससे मुहांसे जल्दी ठीक होते हैं
- चंदन का पाऊडर पिंपल भगाने में बहुत लाभकारी होता है। यह न सिर्फ आपके चेहरे को फ्रेश करेगा बल्कि पिंपल को दुबारा लौटने से भी रोकेगा। चंदन पाऊडर को पिंपल पर 2-3 घंटो के लिए लगा रहने दें और चेहरे को ठंडे पानी से धो कर सूखा लें।
- चेहरे पर गुलाब जल लगा कर छोड़ दें इससे आपकी स्किन के पोर्स खुल जाएगें और चेहरा तरोताजा हो जाएगा। इसको चंदन पाऊडर के साथ मिक्स कर के भी पिंपल पर लगाया जा सकता है।
- चंदन पाऊडर को मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने के बाद धो लें। यह रातभर में या केवल 2-3 दिनों में ही आपके चेहरे से पिंपल को गायब कर देगा।
- टूथपेस्ट तो हम दांत साफ करने के लिए प्रयोग करते हैं, पर इसके इस्तमाल से आप अपने चेहरे के पिंपल को भी साफ कर सकते हैं। अगर रात में सोने से पहले इसको अपने चेहरे के मुहांसे पर लगा रहने देगें तो यह उन मुहासों को ठंडा कर के सुखा देगा।
- नींबू का रस पिंपल भगाने में सबसे कारगर उपाय है। इसके रस से अपने चेहरे की 10-15 मिनट तक मालिश करने से राहत मिलेगी।
- दालचीनी और शहद को एक साथ मिला कर अपने मुहांसो पर हल्के हाथों से मलें। इसको एक साथ मिला कर पेस्ट भी तैयार कर सकती हैं और चेहरे पर लगा सकती हैं।
إرسال تعليق