यह भी पढ़े : जानिए सेक्स के दौरान कैसे कैसे नाटक करती है लड़कियां
मासिक धर्म के दौरान संबंध बनाते समय गर्भनिरोधक का इस्तेमाल जरूर करें। सबसे अच्छा गर्भनिरोधक कंडोम यानी निरोध होता है। यह न तो किसी तरह के रोगों का संक्रमण होने देता है और न ही गर्भवती होने का खतरा रहता है।
मासिक धर्म के दौरान संबंध बनाना चाहते हैं तो साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखें। जरा सी लापरवाही आपको कोई न कोई रोग देकर परेशान कर सकती है। इसलिए संबंध बनाने से तुरंत पहले और तुरंत बाद दोनों पार्टनर खुद को अच्छी तरह साफ कर लें।
मासिक धर्म के दौरान यदि महिला को किसी तरह के इन्फेक्शन की आशंका है तो ऐसे में सेक्स कदापि नहीं करना चाहिए।
यदि मासिक धर्म का द्रव आपमें से किसी को गंदा लगता है तो आप सिर्फ फोरप्ले यानी संबंध बनाने से पहले की क्रीड़ा का आनंद ले सकते हैं। फिर भी संबंध बनाने का ही मन करे तो आप मुख यौन सम्बन्ध यानी (ओरल सेक्स) अपना सकते हैं।
मासिक धर्म के दौरान यौन सम्बन्ध बनाए हैं और कंडोम इस्तेमाल नहीं किया तो समय रहते गर्भनिरोधक तरीका अपना लें। हालांकि माहवारी के दौरान संबंध बनाने से गर्भवती होने का खतरा न के बराबर होता है, लेकिन सावधानी में ही सुरक्षा है।यह भी पढ़े : फर्स्ट नाइट पर फेल हो जाते हैं इतने प्रतिशत जोड़े….!!
एक टिप्पणी भेजें