ये मेरी अब तक की सबसे खूबसूरत फिल्म : सलमान खान


सुपरस्टार सलमान खान को भरोसा है कि उनके प्रशंसक उनकी मारधाड़ वाली भूमिकाओं की तरह आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनके मासूम किरदार को भी बहुत पसंद करेंगे। सलमान खान का कहना है कि उनके दो दशक के करियर में अब तक की सबसे खूबसूरत फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" है। 

सलमान ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "यह मेरी गारंटी है कि यह अब तक की मेरी सबसे खूबसूरत फिल्म है। यह पारिवारिक फिल्म है और आप जानते हैं कि हर परिवार को समस्याओं का सामना करना प़डता है लेकिन वो लोग भाग्यशाली हैं जिनका परिवार है।" "प्रेम रतन धन पायो" के साथ 49 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर "प्रेम" का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म के साथ सूरज ब़डजात्या और सलमान खान ने 16 साल बाद साथ काम किया है। 



उन्होंने कहा कि बजरंगी की भूमिका मेरी छवि से पूरी तरह से विपरीत थी, लेकिन फिल्म की कहानी दमदार थी और ये चल गई। अभिनेता अपनी शैली बदलने को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ उनकी पिछली रोमांटिक फिल्मों से बेहतर है। उन्होंने कहा, "सभी फिल्में अलग है। कुछ अच्छी है, कुछ बुरी हैं, लेकिन यह बहुत अच्छी है।  फिल्म 12 नवंबर को प्रदर्शित होगी। 

यह भी पढ़ें :
       रोचक खबरों के लिये Click  करे । 
       फ़िल्मी खबरों के लिये Click करे । 

Post a Comment

और नया पुराने