भरपूर औषधीय गुण के साथ कटहल करता है टॉनिक का काम

अक्सर बाजार में कटहल के पके और कच्चे फल बिकते हुए दिखाई देते हैं लेकिन अन्य सब्जियों और फलों की तुलना में कटहल के खरीददार कम ही दिखते हैं। आमतौर पर लोग इसे सिर्फ सब्जी के तौर पर इस्तमाल करते हैं किंतु ये बात कम ही लोग जानते हैं कि कटहल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : भरपूर गुणों के साथ गाजर यौन शक्तिवर्धक टॉनिक है

कटहल के फ़ल में कई प्रकार के महत्वपूर्ण प्रोटीन्स,कार्बोहाईड्रेट्स और विटामिन्स पाये जाते हैं। कटहल की पत्तियों की राख में अल्सर को ठीक करने के गुण होते हैं। पके हुए कटहल का गूदा निकालकर भली प्रकार मेश करें, फ़िर उबालकर ठंडा करें,यह मिश्रण पीना जबर्दस्त स्फ़ूर्तिदायक होता है। यह मिश्रण शरीर में टानिक का काम करता है। कटहल के छिलकों से निकलने वाले दूध को गांठनुमा सूजन अथवा कटे-फ़टे चमडे ,घाव पर लगावें तो लाभ होता है।
कटहल की कोंपलों को कूटकर गोली बनालें। इनको चूसने से स्वर भंग और गले के रोगों में फ़ायदा होता है।
इसकी पत्तियों का रस शूगर रोगियों और उच्च रक्तचाप में लाभ पहुंचाता है। कब्ज रोग से परेशान व्यक्ति इसका नियमित इस्तेमाल करके कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं।कटहल की जड का उपयोग कई प्रकार के चर्म रोगों में सफ़लता से किया जा सकता है।
गुजरात के आदिवासी कटहल की पत्तियों के रस का सेवन करने की सलाह मधुमेह (डायबिटीस) के रोगियों को देते है। यही रस उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिये भी उत्तम है।

Post a Comment

أحدث أقدم