फोर प्लेसेक्स के अच्छे अनुभव के लिए आप फोरप्ले का सहारा लें तो बेहतर होगा। इसकी शुरुआत बातों से की जा सकती है। बात करते-करते पार्टनर के गाल पर हाथ रख उसे चुंबन लें। चुंबन के साथ-साथ उसे अपनी बाहों में भर लें। इसलिए संभोग को लंबे समय तक खींचने के लिए सबसे पहला काम परिस्थितियों को अनुकूल बनाएं।
यह भी पढ़े : हमबिस्तर होने से पूर्व महिलाएं ऐसे हो तैयार
अनुकूल परिस्थितियांसेक्स का सही और अच्छा अनुभव तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब परिस्थितयां आपके साथ हों। यदि आप और आपके पार्टनर के बीच किसी प्रकार का तनाव है, आप दोनों में से किसी एक का भी मन शांत नहीं है और या आपके आस-पास का वातावरण आपकी शांति भंग कर रहा है तो आप स्वस्थ्य सेक्स नहीं कर सकते।
यदि रात आने से कई घंटे पहले से ही अपने पार्टनर से कोई ऐसी बात नहीं करें, जिससे उसके दिल को ठेस पहुंचती हो या फिर वो नाराज होती हो।
यदि आपको लगने लगे कि आपकी ऊर्जा समय से पहले समाप्त होने वाली है, तो थोडी देर रुक जाएं। इससे हो सकता है आपकी पार्टनर आपको जकड़ने के प्रयास करेगी, लेकिन आघोश में आकर अपनी ऊर्जा को वहीं विराम नहीं दें।
ऐसे में संभोग को लंबे समय तक खींचने के लिए पोजीशन बदलना अच्छा होता है। यदि आप बैठकर संभोग कर रहे हैं, तो लेट जाएं। यदि लेटकर तो बैठ जाएं, आदि कुछ भी कर पोजीशन बदल लें।
यह भी पढ़े : लड़कियों की इन 7 चीजों पर फिदा होते हैं लड़के
कई बार मोबाइल या टेलीफोन भी डिस्टर्बेंस उत्पन्न करता है, लिहाजा उसे भी कमरे से हटा दें।
यही नहीं यदि आपके होठ सूख गए हैं तो पानी जरूर पिएं। वैसे भी सेक्स के बीच में एक-दो बार पानी पीने से ऊर्जा बरकरार रहती है।
एक और खास बात ये है कि अगर संभोग सही तरीके से और एकदम आनंददायक तरीके से बनाया जाए, तो आगे भी इसकी तलब बनी रहती है। अगर बार-बार जल्दबाजी में मजा किरकिरा हो जाए, तो आगे इसमें अरूचि की समस्या हो सकती है। जरूरी होने पर डॉक्टर की सलाह भी ले लेनी चाहिए इससे आपके संबंधों में कोई परेशानी भी नहीं होती है और साथ ही जीवन जीने का पूरा आंनद भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : एक 'मकसद' की खातिर लड़की ने सरेआम उतार दिए कपड़े
Nowadays control premature ejaculation is becoming a big concern. Premature Ejaculation Pills is effective and safe for control premature ejaculation & stays last longer in bed. visit http://mughaleazamplus.com/
ردحذفMale sexual problem is becoming a big problem for, man’s who living with this problem, has not to be worry because I have information to solve it effectively in natural way to Control Premature Ejaculation without any side effect, You can visit it to solve the problem effectively.
ردحذفإرسال تعليق