मालदीव पहुंचीं सारा अली खान, एन्जॉय करते हुए शेयर की खूबसूरत तस्वीरें


 एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों छुट्टियों के मूड में हैं। कुछ ही दिन पहले लद्दाख ट्रिप से लौटीं सारा अब मालदीव पहुंच गई हैं। उन्होंने मालदीव के खूबसूरत मौसम के बीच अपनी फोटो शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सारा की डे-टाइम को एंजॉय करते कमाल की तस्वीरें साझा की है। 


सारा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर व्हाइट शर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स और खुले बालों में अपना नो-मेकअप लुक शेयर किया था। उनके पीछे समंदर और डूबते सूरज का खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा है। 


उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा 'भविष्य में बेहतरीन चीजें हो इस उम्मीद में इंसान हवा और समंदर की आवाज नहीं सुनता, इस पल में सांस और दिल की धड़कन सुनो।' 


साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। सारा को उनके खूबसूरती के साथ ही उनके नम्र स्वभाव के लिए भी जाना जाता है।


 फैन्स हो या मीडिया, सारा हमेशा नमस्ते कर उनका अभिवादन करती हैं। आने वाली फिल्मों की बात करें तो सारा को अब अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم