अगर आप भी करते हैं चेक से पेमेंट तो हो जाइए सावधान, RBI ने ने बदला नियम


 अगर आप चेक से पैसे का भुगतान करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) ने चेक से भुगतान के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव इसी महीने से लागू हो गया है। आप चेक के जरिए पेमेंट करने जा रहे है तो अब थोड़ा संभलकर रहिएगा। आरआईबी के नए बैंकिग नियमों के अनुसार जरा सी लापरवाही की वजह से आपको पेनल्टी भरनी पड़ सकती है। आइए जातने है आरबीआई के नए नियम क्या है और इसका आपके पर कितना असर पड़ेगा।


पहले चेक को क्लियर होने में 2 दिन का समय लगता था। इस नियम के बाद अब 2 दिन का समय नहीं लगेगा। यानी आपके चेक डालते ही तुरंत ही वो अमाउंट क्लियर हो जाएगा। ऐसे में आपको अपने बैंक अकाउंट में प्रयाप्त पैसा रखना बहुत जरूरी हो गया है। आप यह सोचकर चेक देते है कि कल तक बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे और चेक क्लियर हो जाएगा। अब आपके लिए यह महंगा साबित हो सकता है। बैंक में प्रयाप्त पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो जाता है कि आपको पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है।


आरबीआई के नए नियमों में छुट्टी के दिन भी चेक क्लियर होने के नियम भी शामिल हैं। अब रविवार या अन्य छुट्टियों के दिन भी चेक क्लियर होगा और संबंधित व्यक्ति को उससे पेमेंट हो सकेगा। ऐसे में अगर आपके चेक से पेमेंट के दौरान खाते में मिनिमम अमाउंट नहीं रहा तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। पहले चेक जारी करते समय शनिवार या रविवार को चेक क्लियर नहीं होते थे।

Post a Comment

أحدث أقدم