अक्सर जब आप किसी सोशल मीडिया या किसी भी शॉपिंग साइट्स पर कुछ भी सर्च करने के बाद उससे मिले-जुड़े प्रोडक्ट हमारी दूसरी सर्चिंग में भी नजर आने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कंपनियां फोन के जरिए एड ट्रैकिंग करती हैं और फिर कंपनी आपको ललचाने के लिए वो और उससे ही जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स आपको दूसरे सर्च में भी दिखाती रहती हैं। लेकिन आप विज्ञापन ट्रैकिंग को ब्लॉक कर सकते हैं।
एंड्रॉइड पर, सेटिंग्स में जाएं और 'Google' पर जाएं, Google के अंतर्गत, 'विज्ञापन' विकल्प पर टैप करें, और 'विज्ञापन आईडी रीसेट करें' पर टैप करें।
अपने फोन पर Google द्वारा विज्ञापन ट्रैकिंग को ब्लॉक करने के लिए ‘ऑप्ट आउट ऑफ एड पर्सनाइजेशन पर टैप करें।
अब स्क्रोल डाउन करे और सिलेक्ट करे ‘पर्सनाइज्ड यूजिंग शेयर्ड डाटा’ और सभी ऐप्स के लिए इसे टर्न ऑफ कर दे जो भी आपको ऑन दिख रहा हो।
Google मेनू से बाहर निकलें, और सेटिंग पर प्राइवेसी मेनू पर जाए। आपको ‘सेंड डाग्नोस्टिक डाटा और ‘रिसीव मार्केटिंग इंफरमेशन नजर आता है इन सभी को भी टर्न ऑफ कर दे।
यहां, 'एंड्रॉइड पर्सनलाइजेशन सर्विस' (यदि मौजूद है) को भी ऑफ कर दें। 'डिवाइस पर्सनाइज्ड सेवाओं' पर भी टैप करें और डेटा क्लीयर कर दें।
इस ऑप्शन नीचे आपको Google सेवाओं के लिए प्राइवेसी टॉगल दिखाई देंगे। इनमें से प्रत्येक विकल्प के तहत, प्रत्येक सुविधा के लिए Google की ट्रैकिंग बंद करें।
إرسال تعليق