2. राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है। भाई का मुख कभी भी दक्षिण दिशा में न हो। ऐसा होने पर भाई-बहन के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।
3. रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन को एक दूसरे को तोहफे में रूमाल, तौलिया व धारदार या नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए। इससे उनमें लड़ाई-झगड़ा हो सकता है।
4. भाई को तिलक लगाते समय अक्षत यानी चावल के दाने हमेशा साबुत होने चाहिए। पूजन में टूटे चावल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर पूजा पूरी नहीं मानी जाती।
5. रक्षाबंधन के दिन भाई या बहन काले रंग के कपड़े न पहनें। इन्हें अशुभ माना जाता है। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है।
6. रक्षाबंधन के दिन कभी भी गुस्सा न करें। साथ हीअहंकार और विवाद की स्थिति से दूर रहें। इसके अलावा स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
إرسال تعليق