निया वैसे तो आए दिन अपनी हॉट अदाएं दिखाती है। लेकिन इस बार उनका जलवा देखने लायक है। कैमरे के सामने पोज देती निया काफी कमाल की लग रही हैं। उनका ये लुक बार्बी गर्ल से इंस्पायर्ड है। जिस पर हर कोई प्यार लुटाता दिखाई दे रहा है।
निया शर्मा ने छोटे परदे पर टीवी शो जमाई राजा और एक हजारो में मेरी बहना है से नाम कमाया है। हाल ही में जमाई राजा 2।0 में भी नजर आई थी। इस सीरीज का प्रीमियर फरवरी के महीने में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर हुआ था।
إرسال تعليق