बालों की हर समस्या के लिए कारगर इलाज है देसी घी, जानिए घी लगाने के फायदे

 
घी का इस्तेमाल खाने पीने की चीजों में किया जाता है। इसके इस्तेमाल से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। घी हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, पर क्या आप जानते हैं की त्वचा और बालों के लिए भी घी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आज हम आपको घी के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। 


1- अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो घी को हल्का गर्म करके अपने बालों की जड़ों में लगाएं। 1 घंटे बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धोएं। लगातार एक महीने तक ऐसा करने से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी। 


2- अक्सर बालों में पोषण की कमी होने के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से नहाने से एक घंटा पहले अपने बालों में घी लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों को पूरा पोषण मिलेगा और आपके बाल खूबसूरत और चमकदार हो जाएंगे। 


3- लंबे बाल पाने के लिए भी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आंवले के तेल में थोड़ा सा घी मिला कर अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ जाएगी और आपके बाल लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم