उर्वशी रौतेला ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में देख सकते है कि, उर्वशी ने पिंक कलर का मिनी स्कर्ट पहना हुआ है और इस ड्रेस में उनका लुक भी शानदार लग रहा है। फैन्स उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर उन्हें 'बार्बी डॉल' कहा है। तो दूसरे फैन ने लिखा है 'आप हमेशा ही सुंदर लगती हो'।
उर्वशी रौतेला जल्द ही बड़े बजट की तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी। और बाद में वह एक द्विभाषी थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं। उर्वशी को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके सॉन्ग 'डूब गए' और मोहम्मद रमजान के साथ 'वर्साचे बेबी' मे देखा गाया था। उर्वशी जियो स्टूडियो की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है।
إرسال تعليق