इंग्लैंड को बड़ा झटका! तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड


 भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा। कंधे की चोट के कारण तेज गेंदबाज मार्क वुड बाहर हेडिंग्ले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि 31 वर्षीय वुड को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, वह लीड्स में टीम के साथ रहेंगे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम के साथ अपना रिहैब जारी रखेंगे। मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेंडिग्ले में खेला जाएगा।


इंग्लैंड ने बीते दिनों तीसरे टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था। तीसरे टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने डोम सिबले की जगह डेविड मलान को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें कि तीन साल बाद मलान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। मलान ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। बता दें कि तीसरे टेस्ट में रोरी बर्न्स के साथ हसीब हमीद ओपनिंग कर सकते हैं। 


इस समय इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रह रहे हैं, जिसकी कमी मेजबान टीम को खल रही है। इनमें स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स का नाम शामिल हैं। वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना लिया है। इस ऑलराउंडर ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे में 3-0 से जीत के बाद अनिश्चितकालीन अवकाश ले लिया था।

Post a Comment

أحدث أقدم