भाभीजी घर पर है’ में अपने हुस्न से सबको दीवाना बनाने वाली गोरी मेम यानि नेहा पेंडसे की इन तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में नेहा काफी हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने यहां गोल्डन कलर की डीपनेक स्ट्रिप्ड ड्रेस पहनी हुई है. उनके पोज काफी गॉर्जियस लग रहे हैं।
बता दें, इससे पहले इस शो में भाभी जी का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थीं। लेकिन कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चे की परवरिश के लिए उन्होंने ब्रेक ले लिया।
इस फिल्म के बाद नेहा दाग: द फायर, दीवाने, तुम से अच्छा कोई नहीं और देवदास में काम किया। यही नहीं 90’s में वह “कैप्टेन हाउस”, “पड़ोसन” जैसे हिट शो में भी काम कर चुकी हैं
बता दें, नेहा ने पिछले साल मुंबई के बिजनेसमैन शार्दुल से शादी की थी। तलाकशुदा मर्द से शादी करने के बाद उन्हें ट्रोल किया गया था। लेकिन नेहा ने कहा था कि लोग क्या कहते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
إرسال تعليق