हाल ही में शनाया की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शनाया का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो शनाया गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं।
इसके साथ उन्होंने सेक्सी स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी किया है। शनाया का ये लुक समर वेडिंग्स और डे फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है। अपने इस लुक को शनाया ने मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।
मांग टीका, मैसी बन और कड़े शनाया के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। शनाया कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से शनाया ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। शनाया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।स्टार किड शनाया की ये तस्वीरें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो वह अभी एक्टिंग सीख रही हैं। फैंस को शनाया जल्द ही करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। एक्टिंग में डेब्यू करने से पहले शनाया गुंजन सक्सेना की बायोपकि 'कारगिल गर्ल' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।
إرسال تعليق