लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा शहनाज गिल का किलर लुक, तस्वीरें देखकर फिदा हुए फैंस


 'बिग बाॅस 13' फेम शहनाज गिल एक के बाद एक बोल्ड फोटोशूट करवा रही हैं। शहनाज  अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए फैशन गोल्स भी देती हुई दिखाई देती हैं। उनका हॉट अवतार देख हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। हाल ही में शहनाज ने इंस्टा पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।  शहनाज का ये फोटोशूट सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने किया है।


इस फोटोशूट में शहनाज का दिलकश अंदाज देखकर फैंस उनके  दीवाने बने हुए हैं। लेटेस्ट फोटोशूट के लिए शहनाज ने ब्लैक कलर के  ब्लेजर को कैरी किया है जो  फैशन डिजाइनर रॉकी स्टार के लेबल का है।


 ब्लेजर की डीप प्लंजिंग नेकलाइन उन्हें बोल्ड लुक दे रही थी। यह ड्रेस रिवीलिंग होने के साथ एक्ट्रेस के क्लीवेस एरिया को आसानी से हाईलाइट कर रही थी। सिंगल ब्रेस्टेड के साथ उन्होंने  मैचिंग शॉर्ट पैंट्स पहने थे, जिसमें वह किलर लग रही हैं।


इस लुक को शहनाज ने न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ डार्क रेड लिप्स, हाईलाइटेड चीक्स, बेसिक लाइनर और लाइट स्मोकी आईज से मेकअप को कम्प्लीट किया था। आउटफिट के साथ शहनाज ने नो जूलरी लुक को चुना। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टेड उड़ते हुए स्ट्रेट हेयर्स किए थे। शहनाज के इस लुक में उनके ग्रे नेलपेंट भी ध्यान खींचने में कामयाब हो रहे थे।


शहनाज का यह लुक इतना क्लासी लग रहा था कि फैंस लगातार उनकी तारीफों के पूल बांध रहे हैं। शहनाज की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 


काम की बात करें तो शहनाज जल्द ही पंजाबी फिल्म हौंसला रख में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और गिप्पी गरेवाल के बेटे हैं। यह फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है। 

Post a Comment

أحدث أقدم