भूत ने रोका टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, देखे वायरल वीडियो

 
कभी-कभी क्रिकेट के मैदान में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ जाती हैं। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसा ही एक डरावना वाकया सामने आया। इससे क्रिकेटर भी हैरान हो गए। स्टंप के पास बल्लेबाज नहीं था और रहस्यमय तरीके से बेल्स विकेट से अपने आप गिर गईं।

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई जब मोहम्मद सैफुद्दीन स्ट्राइक पर थे। जब सैफुद्दीन ने पुल शॉट खेलते हुए स्टंप्स को 'किक' किया तब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि आखिर क्या हुआ था जब उन्होंने बेल्स गिरने की आवाज सुनी, लेकिन क्या वाकई बांग्लादेशी बल्लेबाज हिट-विकेट हो गए थे। जब ये जांचने के लिए फुटेज खंगाला गया तो उसमें दिखाई दिया कि बेल्स हवा से गिरे हैं।

इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, ट्विटर पर फैन्स ने इस घटना को 'भूतहा' करार दिया। फैन्स ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि भूत द्वारा लिया गया पहला विकेट। देखें वीडियो...


Post a Comment

أحدث أقدم