फोन को हर समय चार्ज रखना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन कई बार हम स्मार्टफोन की बैटरी से संबंधित कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिसका भारी नुकसान हमें झेलना पड़ता है। इन गलतियों के चलते फोन की बैटरी ब्लास्ट या ओवरहीट भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में और खुद को सुरक्षित रखते हैं....
- कभी भी डुप्लीकेट चार्जर या एडप्टर का उपयोग न करें। इससे फोन का चार्जिंग प्वाइंट और बैटरी लाइफ खराब हो सकती है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करें।
- कार चार्जर से मोबाइल को चार्ज न करें। इससे बेहतर होगा कि आप पावर बैंक का इस्तेमाल फोन चार्ज करने के लिए करें।
- अगर आपका मोबाइल गर्म होने लगता है तो आप इसे इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें। इससे स्मार्टफोन को नॉर्मल टैम्प्रेचर में आने का समय मिलेगा।
- जब भी फोन रिपेयर कराएं तो कभी भी डुप्लीकेट रिप्लेसमेंट बैटरीज को न खरीदें। हमेशा ओरिजनल बैटरीज को ही प्राथमिकता दें और इन्हें ही खरीदें।
- फोन को पूरी रात चार्जिंग पर न लगाएं। इससे फोन ओवरहीट भी हो सकता है और इसके ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।
- स्मार्टफोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे फोन ओवरहीट हो जाता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
إرسال تعليق