इस बल्लेबाज ने शिखर धवन से छीनी ऑरेंज कैप, पर्पल कैप हैं इस बॉलर के नाम


 पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में इस बार टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रन से हरा दिया। पंजाब की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए, जिसके जवाब में स्टार बल्लेबाजों से सजी आरसीबी 145 रन ही बना सकी। 


पंजाब को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तानी केएल राहुल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हुए 91 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी के साथ राहुल के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन हो गए हैं और उनके पास ऑरेंज कैप आ गई है। उन्होंने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन को पछाड़ा है।


पर्पल कैप की बात करें तो यह अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के सिर सजी हुई है। उनके खाते में 17 विकेट दर्ज हैं। हालांकि हर्षल ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवराें में 53 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के युवा सनसनी आवेश खान दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं। लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर राहुल चाहर और क्रिस मौरिस का नाम है, जिनके नाम 11-11 विकेट दर्ज हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैदराबाद के करिश्माई स्पिनर राशिद खान हैं, जिन्होंने अब तक 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Post a Comment

और नया पुराने