राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17652 नए मामले सामने आये जबकि 160 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 182301 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4399 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 17,652 और संक्रमित मिले। उनमें जयपुर के 3441, जोधपुर के 1818, अलवर के 1060 एवं उदयपुर के 1192 नए रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में इस दौरान 11676 और मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना के जयपुर में 3441, जोधपुर में 1818, उदयपुर में 1192, अलवर में 1060, बीकानेर 924, सीकर 875, पाली 902, कोटा 711, श्रीगंगानगर 704, भीलवाड़ा 535, अजमेर 510, चित्तौड़गढ़ 415, बारां 388, बांसवाड़ा 349, दौसा 316, झालावाड़ 312, राजसमंद 285, चूरू 275, जालौर 257, डूंगरपुर 248, जैसलमेर 235, धौलपुर 223, सिरोही 214, हनुमानगढ़ 201, बाड़मेर 168, सवाईमाधोपुर 157, नागौर 155, टोंक 146, करौली 145, प्रतापगढ़ 138, भरतपुर 132, झुंझुनूं 122, बूंदी में 99 नए मरीज मिले हैं।
जयपुर में 54, जोधपुर में 34, उदयपुर 10, सीकर 9, कोटा 8, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 3, भीलवाड़ा 3, डूंगरपुर 3, दौसा 2, धौलपुर 2, जालौर 2, झालावाड़ 2, करौली 2, पाली 2, सिरोही 2, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
You're the best
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें