बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह इन दिनों अपने बोल्ड लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आरती सिंह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही में आरती ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
करियर की बात करें तो आरती सिंह ने 2007 में टीवी शो 'मायका' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'गृहस्थी', 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय-नई जिंदगी के सपनों का', 'उतरन', 'ये है मोहब्बतें' और 'वारिस' जैसे टीवी शोज में नजर आईं।
इसके बाद आरती को 'बिग बॉस 13' में भी नजर आई। वैसे तो आरती इस गेम शो के आखिर तक पहुंची थी लेकिनइस रियलिटी शो से आरती सिंह के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। 'बिग बॉस 13' करने के बाद भी आरती सिंह अभी तो ना किसी म्यूजिक वीडियो, फिल्म या टीवी शो में नजर हैं।
إرسال تعليق