प्वाइंट टेबल में इस टीम को हुआ फायदा, जानिए किसके पास गई ऑरेंज और पर्पल कैप


आईपीएल 2021 प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल 10 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से वो दूसरे नंबर पर है। तीसरे पर आरसीबी, चौथे पर मुंबई इंडियंस, 5वें पर पंजाब किंग्स, छठे पर कोलकाता नाइटराइडर्स, 7वें पर राजस्थान रॉयल्स और आखिरी स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है।

ऑरेंज कैप 


पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 331 रन के साथ ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं। वहीं दूसरे और तीसरे नम्बर पर चेन्नई के फाफ डुप्लेसिस और दिल्ली के शिखर धवन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है जिनके बीच मात्र 9 रन का अंतर है। फाफ 320 रन के साथ दूसरे और धवन 311 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नम्बर पर 269 रन के साथ दिल्ली के पृथ्वी शाॅ और पांचवें पर 250 रन के साथ रोहित शर्मा हैं। 

पर्पल कैप


आरसीबी के हर्षल पटेल अभी तक सबसे ज्यादा 17 विकेट्स के साथ पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के अवेश खान हैं जिनके 13 विकेट्स हैं। मुंबई के राहुल चाहर और राजस्थान के क्रिस मौरिस 11-11 विकेट्स के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं टाॅप 5 में सनराइजर्स के राशिद खान हैं जिन्होंने अभी तक 9 विकेट्स अपने नाम किए हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم