1. धूल मिट्टी
जहां तक संभव हो फोन को धूल मिट्टी से बचाएं। डस्ट भी धीमे चार्जिंग का कारण हो सकती है। अगर आपका फोन कभी चार्ज न हो या धीमा हो तो फोन के केबल या यूएसबी स्लॉट को ब्रश से क्लीन करें, इससे फोन सही तरह से चार्ज होने लगेगा क्योंकि उसके अंदर आएं डस्ट के पार्टिकल निकल जाएंगे।
2. फोन एक्सेसरी की क्वालिटी चेक करें
बहुत सी कंपनियां नए फोन के साथ भी क्वालिटी एक्सेसरी नहीं देती। इसलिए सुनिश्चित करें कि फोन के साथ मिली एक्सेसरीज कैसी क्वालिटी की है। अगर फोन का केबल पुराना हुआ तो परेशानी आएंगी क्योंकि पुराने केबल में मैटल की लेयर निकल जाती है। इसलिए पुराने फोन में किसी दूसरे फोन का केबल यूज करके देखें आपकी परेशानी हल होगी।
3. पॉवर अडैप्टर की परेशानी
बढिया ब्रांड के फोन में बेहतर पॉवर अडैप्टर न होने की स्थिति में फोन सही तरह से चार्ज नहीं हो सकेगा क्योंकि यह फोन के साथ सही तरह से कनेक्ट नहीं कर सकेगा। नए फोन में अक्सर धीमी चार्जिंग की परेशानी का कारण भी यही है कि उसका पॉवर अडैप्टर या यूएसबी केबल अच्छी क्वालिटी के नहीं होते, इसलिए इन्हें बदल कर देखें। पुराना फोन चार्जिंग में समय ले रहा है तो पहले चार्जर को चेक करें, इसके लिए चार्जर को किसी दूसरे फोन के साथ कनेक्ट करके देखें। अगर ठीक से चार्ज हो रहा है तो समझ लें कि यूएसबी या पॉवर अडैप्टर में परेशानी है।
4. नए चार्जर का प्रयोग करें
फोन नया है लेकिन चार्जिंग के लिए आप पुराना चार्जर यूज कर रहे हैं क्योंकि वह आपको सही कंडीशन में दिख रहा है। ऐसा बिल्कुल न करें। दरअसल पुराना चार्जर चाहे कितना ही सही कंडिशन में ऊपर से दिखें,लेकिन वह फोन को धीमा ही चार्ज करेगा क्योंकि पुराने फोन की बैटरी पॉवर नए के मुकाबले कम ही होगी, इसलिए उसका चार्जर नए फोन को स्लो ही चार्ज करेगा। नए फोन की बैटरी पॉवर हाइ होती है इसलिए उसे चार्ज करने के लिए नए चार्जर का यूज करें।
5. सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें
नया फोन जैसा खरीदा था वैसा परफॉर्म करता रहे या फिर पुराना फोन भी बेहतर परफॉर्मेंस देता रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप फोन में आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट को अपडेट करते रहें। कंपनी समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भेजती है जो फोन की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जरूरी होते हैं,अगर इन्हें इग्नोर करेंगे तो फोन में धीमी चार्जिंग की समस्या बनी रहेगी। आप खुद भी सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाएं> अबाउट फोन को सेलेक्ट करें>सॉफ्टवेयर एंड अपडेट पर क्लिक कर दें।
6. बैटरी कैलेब्रेशन फोन में बैटरी कैलेब्रेशन को अपनाएं
धीमी चार्जिंग की समस्या का निदान करना है तो फोन में बैटरी कैलेब्रेशन प्रक्रिया को अपनाएं। इसके तहत फोन को पहले पूरी तरह डिस्चार्ज करें, फिर फोन बंद करके 100 प्रतिशत तक चार्ज करें, फिर रीस्टार्ट करें और दोबारा 100 प्रतिशत चार्ज करें, अब फिर रीस्टार्ट करें और 100 प्रतिशत चार्ज करें। इस प्रोसेस को 2-3 बार करें। इसे ही बैटरी कैलेब्रेशन कहा जाता है। इसका फायदा यह है कि अगर फोन बैटरी के कारण धीमा चार्ज हो रहा है तो परेशानी हल हो जाएगी।
7. पॉवर सप्लाइ चेक करें
फोन के धीमा चार्ज होने का एक कारण कम पॉवर का पॉवर बैंक या चार्जर हो सकता है। फोन में चेक करें कि आपका ऑप्शनल चार्जर कितने वोल्ट पर फोन को चार्ज कर रहा है और फोन का असली चार्जर कितने वोल्ट पर पॉवर सप्लाइ दे रहा है।
8. ज्यादा खपत करने वाले एप्स बंद करें
बहुत से एप्स भारी मात्रा में बैटरी की खपत करते है। इससे भी फोन की बैटरी धीमी चार्ज होती है। आप चाहे तो 360 सिक्योरिटी सरीखे एप्स या अन्य एप्स से बैटरी की खपत करने वाले एप्स का पता लगा सकते हैं और ज्यादा खपत करने वाले एप्स को अनइंस्टॉल कर सकते है।
9. पुरानी बैटरी बदल दें
आपका फोन धीमा चार्ज हो रहा है तो वक्त आ गया है कि आप इस बैटरी को बदल दें। खासकर, जब ऊपर बताई गई सभी परेशानियों के बावजूद फोन की धीमी चार्जिंग की समस्या नहीं सुलझ रही है।
إرسال تعليق