अगर आप 2 करोड़ रुपये तक कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये तक इनाम जीतने का मौका दे रहा है। कंपनी ने 'डीजल भरो, इनाम जीतो' ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर में आपको किसी भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से डीजल भरवाना है। ऐसा करने पर आपका नाम उस लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जिसमें से 2 करोड़ रुपए जीतने का मौका मिलेगा।
दरअसल, इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट्स पर डीजल भरवाकर आप 2 करोड़ की राशि जीत सकते हैं। शर्त यह है कि इस ऑफर के विजेता बनने के लिए सिंगल बिल में कम से कम 25 लिटर डीजल भरवाना होगा। इस ऑफर का लाभ 18 साल के उम्र से अधिक कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। इसकी जानकारी इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट के जरिए दी है। कंपनी का यह ऑफर 31 जुलाई तक है।
इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से 25 लीटर या उससे ज्यादा डीजल खरीदने पर आपको एक बिल मिलेगा। उस बिल पर बिल नंबर और डीलर कोड लिखा होगा। 7799033333 नंबर पर डीलर कोड SMS करें। इसके लिए सबसे पहले डीलर कोड टाइप करें फिर स्पेस देकर बिल नंबर टाइप करें। इसके बाद स्पेस दें और आपने कितने लीटर डीजल खरीदा है वह संख्या टाइप करें। अब यह मैसेज 7799033333 नंबर पर भेज दें। आपके पास अब करोड़पति बनने का मौका है। अगर आप विजेता चुने जाते हैं तो आपको 2 करोड़ रुपए मिलेंगे।
#IndianOil पेट्रोल पंप पर एक बिल में 25 लीटर या उससे अधिक डीज़ल भरें और 2 करोड़ रुपये तक के इनाम जीतने का मौका पाएँ। TnC apply https://t.co/Qkd3Eo5Spd#DieselBharoInaamJeeto pic.twitter.com/LI9drTqrkU
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) April 23, 2021
إرسال تعليق