मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को खेले गए IPL मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की एक नई मिस्ट्री गर्ल के एक्सप्रेशन्स कैमरे में कैद हो गए। मैच के दौरान इस नई मिस्ट्री गर्ल के कई एक्सप्रेशन्स देखने को मिले, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जब ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे तो इस नई मिस्ट्री गर्ल के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन जैसे ही विकेट गिरने शुरू हुए तो इस मिस्ट्री गर्ल के चेहरे पर उदासी छा गई। ये नई मिस्ट्री गर्ल SRH की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली इस नई मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानने को लेकर हर कोई उत्सुक है।
इससे पहले सनराइजर्स की सीईओ काव्या मारन के अलग-अलग एक्सप्रेशंस भी कैमरे में कैद हुए थे। आरसीबी के खिलाफ मैच में वह राशिद खान के विकेट लेने पर तालियां बजाती हुई स्क्रीन पर नजर आईं थी, तो जेसन होल्डर के आउट होने के बाद निराश दिखीं।
إرسال تعليق