Google Pay बहुत जल्द पेश करेगी एक नया फीचर, ग्राहक को मिलेगा ये खास फायदा!

 
भारत में Google Pay का इस्तेमाल पहले से काफी ज्यादा होने लगा है। Google Pay की मदद से ग्राहक छोटी से छोटी पेमेंट को भी सेकेंड में कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाली है। आपको बता दें कि Google Pay को पहले Tez के नाम से जाना जाता था। वहीं, अब गूगल पे में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा बदलाव का ऐलान किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pay ऐप से ग्राहक बहुत जल्द ही अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर को Google Pay के नए अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से Google Pay ग्राहक अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को आराम से डिलीट कर सकेंगे।


UPI के अलावा कंपनी की तरफ से ग्राहकों को कॉन्टैक्टलैस कार्ड ट्रांजैक्शन करने की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए भी टोकननाइज्ड डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड का यूज किया जायेगा। जो उनके स्मार्टफोन से लिंक रहेगा। Google Pay के नए अपडेट के बाद ग्राहक ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री को बिना किसी परेशानी के डिलीट कर पाएंगें। एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल उन डेटा को ही स्टोर कर के रखेगा जो ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी होगा। कंपनी ने नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।


एक रिपोर्ट के मुताबिक नया अपडेट आने के बाद ग्राहकों से पूछा जाएगा कि वह Google Pay पर कंट्रोल को ऑन करना चाहते हैं या नहीं। अगर ग्राहक ऑन का विकल्प चुनते हैं तो उसे ट्रांजेक्शन पर पहले की तुलना में अधिक कंट्रोल मिल जाएगा। जबकि ऑफ का विकल्प चुनने पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم