स्वास्थ्य विभाग ने की घोषणा, अब इस राज्य में फ्री मिलेगा रेमेडिसविर इंजेक्शन


कोरोना के बढ़ते कहर के बाद कई राज्यों में रेमेडिसविर की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। हालांकि शनिवार को केन्द्र सरकार ने रेमेडिसविर इंजेक्शन की कीमत में कटौती की घोषणा भी की है।

इस बीच असम के स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि बीपीएल रोगियों को रेमेडीसविर मुफ्त प्रदान किया जाएगा। जबकि गैर-बीपीएल रोगियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा रेमेडिसविर की खरीद की दर के बराबर इसकी कीमत देनी होगी। 


कोरोना महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम घटा दिए हैं। जानकारी के अनुसार, रेमडेक अब 2800 के बजाय 899 रुपए की एमआरपी पर मिलेगा। वहीं रेमविन 3950 के बजाय 2450, रेडिक्स 5400 के बजाय 2700 रुपए में मिलेगा। 

वहीं सिप्रेमी पर एक हजार रुपए कम किए गए हैं। सिप्रेमी की नई कीमत 3 हजार होगी। पहले ये 4 हजार में आता था। इसी तरह डेस्रेम 4800 की बजाय 3400 में दिया जाएगा। जुब्री आर 4700 के बजाय 3400 में मिलेगा। वहीं कोविफोर 5400 के बजाय 3490 में मिलेगा। 


कोरोना महामारी के बाद रेमडेसिविर की लगातार कमी हो रही है। इसके साथ ही कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं। राजस्थान सरकार ने इसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने इस इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी है। कोरोना इंफेक्शन होने के बाद ये ड्रग इंफेक्शन से लड़ने में सहायक है। इस इंजेक्शन को ड्रिप में दिया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने