सोनू सूद के बाद अर्जुन रामपाल भी पाए गए कोरोना संक्रमित


अभिनेता अर्जुन रामपाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने पिछले 10 दिनों में उनके संपर्क में आए सभी से आग्रह किया कि वे आवश्यक सावधानी बरतें। उन्होंने लिखा, ''मैंने कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव आया हूं। भले ही मैं असिम्पटमेटिक हूं, मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है, औज जरूरी एहतियातों को बरत रहा हूं।''


उन्होंने यह भी कहा, "मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। उन सभी से गुजारिश है, जो पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं, कृपया ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। यह हमारे लिए बहुत डरावना समय है, लेकिन अगर हम थोड़े समय के लिए जागरूक और बुद्धिमान रहें, तो हमें लंबे वक्त तक लाभ मिलेगा। हम मिलकर कोरोना से लड़ेंगे।''


बता दें कि शनिवार को अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता सोनू सूद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन लगाई थी। अभिनेता ने उस खबर को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेता ने फैंस को आश्वासन दिया है कि इस स्थिति में डरने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने