वर्कफ्रंट की बात करें तो संजीदा आखिरी बार फिल्म तैश में नजर आईं थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म में संजीदा की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।
संजीदा ने साल 2012 में टीवी एक्टर आमिर अली से शादी कर ली थी। हाल ही में दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर खबरें आईं थी। मगर दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
संजीदा शेख ने साल 2006 में 'क्या होगा निम्मो का' से TV की दुनिया में कदम रखा था। 'कयामत', 'एक हसीना थी', 'लव का है इंतजार', 'पिया का घर प्यारा लगे' में भी काम किया। संजीदा बॉलीवुड फिल्मों 'बागबान', 'पंख' और 'नवाबजादे' में नजर आ चुकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें