राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 10,514 नए संक्रमित, ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में लग सकता पूर्ण लॉकडाउन


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 10514 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है तथा 42 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3151 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 67,387 हो गए हैं।


ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार को रिकॉर्ड 10514 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,14,869 हो गई है जिसमें 67,387 रोगी उपचाराधीन है। पिछले 24 घंटे में अजमेर में 350, अलवर में 545, बांसवाड़ा में 47, बारां में 112, बाड़मेर में 53, भरतपुर में 88, भीलवाड़ा में 550, बीकानेर में 330, बूंदी में 350, चित्तौड़गढ़ में 95, चूरू में 108, दौसा में 187, धौलपुर में 127, डूंगरपुर में 201, श्रीगंगानगर में 150, हनुमानगढ़ में 150, जयपुर में 1,963, जैसलमेर में 43, जालोर में 68, झालावाड़ में 111, झुंझुनूं में 99, जोधपुर में 1,695, करौली में 97, कोटा में 1,116, नागौर में 101, पाली में 92, प्रतापगढ़ में 37, राजसमंद में 155, सवाईमाधोपुर में 86, सीकर में 197, सिरोही में 107, टोंक में 102, उदयपुर में 1,001 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेकाबू कोरोना को लेकर चिंतित हैं। इसी के तहत आज कोरोना वायरस से उपजे हालातों पर गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में मंथन चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में पूर्ण लॉकडाउन लग सकता हैं। बाकी जगह कर्फ्यू बढ़ाने पर विचार चल रहा हैं। मुख्यमंत्री गहलोत शाम को आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। मंत्रिपरिषद बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर से जुड़े। मंत्री भजनलाल जाटव, अर्जुन बामनिया भी वीसी से जुड़े। सीएम गहलोत आज शाम 5 बजे से ओपन मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद पत्रकारों से भी बात करेंगे। VC के माध्यम से ही पत्रकारों से बात करेंगे। मीटिंग के बाद शाम 7:30 बजे पत्रकारों से बात करेंगे।  

Post a Comment

और नया पुराने