मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल-2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसे अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। मंगलवार को मुंबई अपना इस सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरी और उसके सामने थी कोलकाता नाइट राइडर्स। इस मैच में मुंबई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और उसकी हार भी तय लग रही थी। मुंबई के गेंदबाजों ने हालांकि आखिरी ओवर में बाजी पलट 10 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की है लेकिन उनके लिए एक चीज चिंता का विषय है जिसका समाधान कप्तान जल्दी से जल्दी चाहते हैं।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और 152 रनों पर ढेर हो गई थी। मैच के बाद रोहित ने कहा कि टीम का आखिरी ओवरों में तेजी से रन न बना पाना चिंता का विषय और इसका समाधान निकालना होगा। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, “यह लगातार दूसरी बार है जब हम आखिरी ओवरों में रन नहीं बना सके। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिए थे। हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा।”
मुंबई के बल्लेबाज इस मैच में संघर्ष कर रहे थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक छोर से तेजी से रन बनाए। टीम के सर्वोच्च स्कोरर सूर्यकुमार यादव ही रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। रोहित ने इस बल्लेबाज की भी जमकर तारीफ की है और कहा, “सूर्यकुमार ने उस लय को जारी रखा है जो भारतीय टीम के साथ दिखाई थी। वह बहुत बेखौफ होकर खेलता है। उसके बड़े शॉट से यह नहीं लगता कि वह कोई जोखिम उठा रहा है। हमें ऐसा ही खिलाड़ी चाहिए जो निडर हो।”
إرسال تعليق