मैक्सवेल ने की धमाकेदार बैटिंग, लेकिन लोगों ने किया प्रीति जिंटा को जमकर ट्रोल

 
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ हो रहा है। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवल ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने आरसीबी के लिए लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी। मैक्सवेल की फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने पंजाब किंग्स की को-ओनर  प्रीति जिंटा को जमकर ट्रोल किया।


सोशल मीडिया में प्रीति जिंटा के कई मीम्स यूजर्स ने  शेयर किए। पंजाब किंग्स ने मैक्सवैल को पिछले साल उनके खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया था। पंजाब किंग्स की तरफ से  मैक्सवल ने आईपीएल 2020 में 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे। गौरतलब है कि इस सीजन में अभी तक मैक्सवल ने दो फिफ्टी मारी है। उन्होंने लगातार ये दो फिफ्टी जड़ी हैं।


ग्लेन मैक्सवेल ने हैदराबाद के खिलाफ 41 गेंद पर 59 रन की पारी खेली थी।  मैक्सवेल ने आज केकेआर के खिलाफ चल रहे मैच में 49 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। मैक्सवेल ने  28 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की।  वहीं एबी डिविलियर्स 34 गेंद पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे।  इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Post a Comment

أحدث أقدم