आप अगर नौकरी करते हैं तो जाहिर है आपके पास ईपीएफ अकाउंट है। यानी इसमें आप जितना सब्सक्रिप्शन जमा करते हैं, आपकी कंपनी या नियोक्ता भी उतनी ही राशि उसमें जमा करता है। हर साल इस ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज दर तय करती है। हर साल आपके ईपीएफ अकाउंट में ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन वजह से पीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर ब्याज मिलना ही बंद हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन सी स्थितियां हैं, जब आपके अकाउंट पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है। साथ ही जानते हैं कि ऐसा किस तरह से होता है और कब-कब आपको ब्याज मिलना बंद हो जाएगा....
1. अगर 58 साल की उम्र से पहले नौकरी से इस्तीफा देने की स्थिति में अगर 36 महीनों के भीतर आप अपना पैसा नहीं निकालते हैं तो आपका EPF अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है। इसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट पर ब्याज मिलना भी बंद हो जाता है।
2. वहीं, अगर सब्सक्राइबर विदेश चला जाता है और अपनी पीएफ अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करता है तो उस पीएफ अकाउंट पर ब्याज मिलना भी बंद हो जाता है।
3. अगर कोई भी EPF सदस्य की मौत हो जाती है तो ईपीएफ धारक के खाते पर ब्याज नहीं मिलता है।
4. वहीं, अगर कोई व्यक्ति नौकरी से इस्तीफा देने के बाद PF से पैसा निकालने का पात्र हो जाने की तारीख से 36 महीने के भीतर सेटेलमेंट नहीं करता है तो ईपीएफओ उस अकाउंट पर ब्याज देना बंद कर देता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो ईपीएफओ में संपर्क करें।
إرسال تعليق