राज्य में अभी तक 26,13,627 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 322 नए मौत के साथ राज्य में अभी तक 56,652 हजार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, केवल मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में शहर में 10442 नए केस सामने आए हैं जबकि 24 और लोगों की जान गई है। 10 हजार से अधिक नए केस के साथ मुंबई कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,83,042 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 से जान गंवाने वाले आठ लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि एक अस्थायी शवदाह गृह में जगह की कमी के चलते ऐसा किया गया। उन्होंने कहा कि क्योंकि अंबाजोगई नगर के शवदाहगृहों में संबंधित लोगों का अंतिम संस्कार किए जाने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया था, इसलिए स्थानीय अधिकारियों को अंत्येष्टि के लिए दूसरी जगह ढूंढ़नी पड़ी जहां जगह कम थी।
إرسال تعليق