उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में शुक्रवार (16 अप्रैल) को एक दिन में सर्वाधिक 27,426 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 6598 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं प्रयागराज में कोरोना के 1758, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 और कानपुर में कोरोना के 1403 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार (16 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 2,17,353 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हुई। 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है। देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
إرسال تعليق