राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 16613 नए मामले सामने आए, 120 मौतें हुईं और 8,303 रिकवर हुए। कुल मामले 5,63,577 हो गए हैं। इस बीच, जयपुर में फर्जी कोविड निगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। “डुओ ने प्रारूप तैयार करके नकली कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र बनाए। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या किसी प्रयोगशाला की भागीदारी है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रही है। इधर, ऑक्सीजन की कमी के कारण जयपुर, बीकानेर और कोटा में दस मरीजों की मौत हो गई। वहीं, ऑक्सीजन की कमी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16438 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 84 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक पांच लाख 30 हजार 875 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कुल मृतकों की संख्या 3685 हो गई। एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 46 हजार 640 है। स्वस्थ होने के बाद पिछले 24 घंटे में 6416 मरीजों को अस्पतालों से घर भेजा गया है। उधर, अब तक ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही अशोक गहलोत सरकार ऑवंटित ऑक्सीजन का ट्रांसर्पोटेशन नहीं कर पा रही है।
केंद्र सरकार ने राज्य को प्रतिदिन 140 मैट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित किया है, लेकिन टैंकरों की कमी के कारण 90 मैट्रिक टन ऑक्सीजन ही सप्लाई हो पा रही है। प्रदेश में 100 मैट्रिक टन ऑक्सीजन भिवाड़ी,40 मैट्रिक टन जामनगर से आवंटित हुई है। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 40 से अधिक टैंकरों की जरूरत है। लेकिन फिलहाल 13 टैंकर ही उपलब्ध हैं। हालांकि प्रदेश में 23 टैंकर पंजिकृत हैं, लेकिन 10 के बारे में सरकार के पास भी सही जानकारी नहीं है कि वे कहां काम में आ रहे हैं।
إرسال تعليق