यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने रद्द कर दी ये 10 पैसेंजर ट्रेनें, देखिए लिस्ट


देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की रफ्तार ने रेल यात्राओं पर भी ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कई अहम फैसले ले रहा है। इसी के तहत झांसी रेल मंडल ने कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें कि रेलवे ने पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज सिंह के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा ट्रेनों में लगातार बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की क्षमता से अधिक यात्रा करने की सूचना लगातार मिलने की वजह से 10 यात्री ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल 2021 से झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन अग्रिम सूचना तक अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है।

  1. 04121 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  2. 04122 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  3. 01820 ललितपुर बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  4. 01819 बीना ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  5. 04110 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  6. 04109 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  7. 01805 झांसी आगरा केंट (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस
  8. 01806 आगरा केंट झाँसी (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस
  9. 01812 झांसी ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  10. 01811 ललितपुर झांसी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस

Post a Comment

أحدث أقدم