राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 166 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण अब मृतकों की कुल संख्या 54,073 हो गई है। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 26,73,461 मामले सामने आए, जिनमें से कुल 23,14,579 लोग ठीक हो गए। फिलहाल, राज्य में संक्रमण कुल 3,03,475 सक्रिय मामले हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से होली के मौके पर कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता से अपील की है कि होली का त्योहार सादगी के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार नियमों का पालन करते हुए सादगी से मनाएं।
إرسال تعليق