राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
दिल्ली में शुक्रवार (26 मार्च) को कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,534 नए मरीज मिले हैं और 9 मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 971 मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.80 फीसदी पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,54,276 हो गई है। वहीं आज 3312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 6051 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,37,238 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 10,987 हो गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन भी फिर से बढ़कर 1307 हो गई है।
إرسال تعليق