बिपाशा बसु भले ही अभी फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बिपाशा अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं।
इन दिनों बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से उन्होंने बेहद रोमांटिक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो में दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु आखिरी बार फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।
बिपाशा और करण दोनों पहली बार फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान मिलें और वहीं पर दोनों को प्यारा हुआ फिर दोनों ने शादी का फैसला किया।
बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 30 अप्रैल के दिन 4 साल पूरे हो गए हैं। वहीं, करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो एक्टर हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में मिस्टर बजाज की भूमिका में नजर आए थे।
إرسال تعليق