देशभर में फैली महामारी के बीच इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा कुछ जगहों पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया गया है। कोरोना महामारी की वजह से अभी भी कई जगहों पर ट्रेनों का संचालन बेहद कम है। ऐसे में यात्रियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा कई और रूटों पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई जा रही है। दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन भी जल्द ही शुरू होने जा रही है।
इन सभी ट्रेनों की बुकिंग आज यानी 23 जनवरी से खोल दी जाएगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिसकी अवधि को रेलवे ने बढ़ाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन और भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं।
यात्रियों की सुविधा हेतु 07 स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार pic.twitter.com/Gv3Z2hYaTl
— North Western Railway (@NWRailways) January 22, 2021
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस 29 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगी.
02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस 03 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी.
02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी.
02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी.
03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी.
إرسال تعليق