वोटर आईडी कार्ड अब डिजिटल होने जा रहा है। चुनाव आयोग कलराष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र) शुरू करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डिजिटल ईपीआईसी पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से पहले देशभर के मतदाताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
पोल पैनल ने ई-ईपीआईसी को दो चरणों में शुरू करेगा। पहला चरण 25 से 31 जनवरी तक रहेगा, जहां नए मतदाता जिन्होंने वोटर आईडी के लिए आवेदन किया है। साथ ही फॉर्म-6 में अपना मोबाइल नंबर डाला है। वे अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित कर ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकेंगे।
दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा, जहां सामान्य मतदाता आवेदन कर सकते हैं। एक पोल पैनल अधिकारी ने कहा कि जिन सभी ने अपने मोबाइल नंबर दिए है। वे लिंक के माध्यम से ई-ईपीआईसी डाउनलोड कर सकते हैं।
ई-ईपीआईसी (e-EPIC) एक गैर संपादन योग्य सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप है। जिसमें फोटो, सुरक्षिक क्यूआर कोड, सीरियल नंबर आदि होगा। इससे मोबाइल एप या वेबाइसट के https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
चार चरणों में ऐसे करें e-EPIC डाउनलोड
- वोटर पोर्टल पर रजिस्टर या लॉग इन करें
- EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर प्रविष्ट करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओटीपी की पुष्टि करें
- e-EPIC डाउनलोड करें
إرسال تعليق