वीरेंद्र सहवाग का बधाई संदेश: 'वाह चहल, आपदा को अवसर में बदल डाला, बधाई हो'


भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी पार्टनर धनश्री वर्मा के साथ सगाई की है। चहल ने जैसे ही रोका सेरेमनी की तस्वीर पोस्ट की, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। लेकिन इन सबके बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ले ली।

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने ट्विटर पर धनश्री वर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम लोगों ने अपने परिवार वालों के बीच हां कहा', इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग रोका सेरेमनी भी लिखा है।


वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर चहल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''वाह चहल, आपदा को अवसर में बदल डाला। बधाई हो।'

इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी चहल को बधाई दी। खिलाड़ी केएल राहुल से लेकर हार्दिक पंड्या तक ने चहल को उनके नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी युजवेंद्र चहल को शुभकामनाएं दी हैं।


टीम इंडिया के लेग स्पिनर और अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर युजवेंद्र चहल ने रोका कर अपने फैंस को चौंका दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने