क्षा मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगा दी है। रक्षा मंत्री ने इस बाबत कई ट्वीट करके कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने तैयारी कर ली है। मंत्रालय की ओर से 101 सामान की लिस्ट तैयार की गई है, जिसके आयात पर रोक लगाई जाएगी। यह आत्म निर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने इस आत्मनिर्भर भारत अभियान का आह्वाहन किया था, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इस फैसले से बड़े स्तर पर रक्षा उद्योग को उत्पादन का मौका मिलेगा।
रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादों के घरेलू उत्पादन के लिए जो लिस्ट तैयार की है उसे सेना, आम नागरिक और निजी उद्योंगों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया गया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि देश की तीनों सेनाओं ने अप्रैल 2015 से अगस्त 2020 के बीच तकरीबन साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट दिए थे, ऐसे में अनुमान है कि अगले 6-7 सालों में घरेलू इंडस्ट्री को तकरीबन 4 लाख करोड़ रुपए के कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें