मास्क के भीतर और बाहर स्पर्श न करें।
मास्क को अपनी नाक से नीचे न जाने दें।
बात करते समय मास्क को मुंह से न हटाएं।
गंदे, गीले या फटे मास्क का इस्तेमाल न करें।
वॉल्व लगे मास्क का उपयोग करने से बचें।
कोरोना काल में हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य माना जा रहा है, इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकलते समय हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें, लेकिन ज्यादातर लोग मास्क पहनते समय कई गलतियां करते हैं, जिनके बारे में जानना और मास्क के इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियों का पालन करना जरूरी है।
अगर आप घर पर बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो 6 घंटे के बाद या गीला होने पर मास्क बदल दें। हाथों को साफ पानी से और साबून से 40 सेकेंड तक धोएं या 20 सेकेंड तक सैनिटाइज करें। ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें। हमेशा अपने पास एक से अधिक मास्क रखें और धुले हुए साफ-सुथरे मास्क का ही इस्तेमाल करें।
إرسال تعليق