क्या हर कोई मास्क सही तरीके से पहनता है? जाने मास्क पहनने से जुड़ी जरूरी सावधानियां!


पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, इस वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लगभग सभी देशों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आलम तो यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कोविड-19 का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस संक्रमण से बचने के लिए लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है और लोग संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फेसमास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन क्या हर कोई मास्क सही तरीके से पहनता है? क्या हर कोई मास्क से जुड़ी जरूरी सावधानियों को बरत रहा है? न करें ये गलतियां....


मास्क के भीतर और बाहर स्पर्श न करें।
मास्क को अपनी नाक से नीचे न जाने दें।
बात करते समय मास्क को मुंह से न हटाएं।
गंदे, गीले या फटे मास्क का इस्तेमाल न करें।
वॉल्व लगे मास्क का उपयोग करने से बचें।


कोरोना काल में हर किसी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य माना जा रहा है, इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकलते समय हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखें, लेकिन ज्यादातर लोग मास्क पहनते समय कई गलतियां करते हैं, जिनके बारे में जानना और मास्क के इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियों का पालन करना जरूरी है।


अगर आप घर पर बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो 6 घंटे के बाद या गीला होने पर मास्क बदल दें। हाथों को साफ पानी से और साबून से 40 सेकेंड तक धोएं या 20 सेकेंड तक सैनिटाइज करें। ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें। हमेशा अपने पास एक से अधिक मास्क रखें और धुले हुए साफ-सुथरे मास्क का ही इस्तेमाल करें।

Post a Comment

أحدث أقدم