टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलटी शो बिग बॉस के नए सीजन का जल्द आगाज होने वाला है। कलर्स चैनल ने सीजन 14 के लिए कमर कस ली है। हाल ही में चैनल ने बिग बॉस 14 का पहला टीजर रिलीज किया, जिससे एक बात तो साफ हो गई कि इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
टीजर में सलमान खान कहते हैं, 'लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर, इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। पर अब सीन पलटेगा।' हालांकि बिग बॉस का ये नया सीजन 'बिग बॉस 14' न कहलाकर 'बिग बॉस 2020' कहलाएगा।
बताया ये भी जा रहा है कि बिग बॉस के घर में कोरोना के लिए जारी की कई सभी सावधानियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट कराकर ही घर में एंट्री दी जाएगी।
إرسال تعليق