वर्तमान समय में कोरोनावायरस दुनियाभर में अपना विकराल रूप धारण किए हुए है। इस समय इससे खतरनाक और जानलेवा बीमारी शायद ही कोई और होगी। जहां करोड़ों लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं वहीं, कई लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि वैक्सीन और दवा के नाम पर अभी तक हमारे हाथ खाली हैं। हालांकि दुनियाभर के वैज्ञानिक इस दिशा में काफी गंभीरता और सर्तकता से काम कर रहे हैं।
इसी के साथ आज हम आपको एक और जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक बीमारी ऐसी है जो कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है। इस बीमारी का प्रकोप ऐसा है कि हर साल करीब 15 लाख से अधिक लोग इस रोग के कारण मरते हैं।
यह बीमारी और कोई नहीं बल्कि ट्यूबर-क्यूलोसिस यानी टीबी है। इसे तपेदिक भी कहते हैं। टीबी रोग सुनने में जितना मामूली और आसान लगता है उतना है नहीं। इस रोग के लक्षण भी गंभीर है और यदि समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह रोग पूरी तरह से जानलेवा है।
إرسال تعليق