राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर नियंत्रण नहीं किया सका है। यहां कई जिलों में सप्ताहांत पर लॉकडाउन भी चल रहा है, इसके बावजूद आज राज्य के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है। आज मिले 1169 नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव की कुल 52497 हो गई है। वहीं आज 11 मौतें भी दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य महकमा हर दिन संक्रमण को लेकर बयान जारी कर रहा है, लेकिन सारी कोशिशें यहां नाकाम नजर आ रही हैं। अलवर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या भले ही कम रही हो, लेकिन कोटा और जयपुर में इसका ग्राफ नहीं गिरा है। कोटा में 115 तो जयपुर में 127 नए मरीज मिले हैं। बाकी जिलों के हालात भी सुधरे नहीं हैं।
जयपुर और कोटा के अलावा अजमेर में 98, अलवर में 26, बारां 34, बाड़मेर में 42, भरतपुर 46, भीलवाड़ा 23, बीकानेर 29, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 58, दौसा में 5, धौलपुर में 39, डूंगरपुर में 5, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 8, जैसलमेर में 4, जालौर में 11, झालावाड़ में 18, झुंझुनूं में 2, जोधपुर में 79, करौली में 19, नागौर में 34, पाली में 55, प्रतापगढ़ में 8, राजसमंद में 52, सवाईमाधोपुर में 25, सीकर में 57, सिरोही में 31 और उदयपुर में 78 नए मामले मिले हैं। आज की 11 मौतों के साथ राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 789 मौतें हो चुकी हैं।
إرسال تعليق